रीट-2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ाई

0
375

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2022 के आवेदन की तिथि को बढ़ाते हुए 20 मई कर दिया है। अब अभ्यर्थी 16 मई तक चालान जनरेट करके आवेदन कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के आवेदकों के हित में तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 16 मई तक अभ्यर्थी चालान जनरेट करके 20 मई तक आवेदन भर सकेंगे। साथ ही 23 मई सुबह 10 बजे से लेकर 25 मई रात्रि 12 बजे तक अपने आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार भी कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क : मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा-2021 के लिए आवेदन करने वालों से इस बार परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा। रीट लेवल 2 के नए अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। दोनों स्तर के आवेदकों के लिए 750 रुपये जमा करवाने होंगे। समन्वयक मंत्री ने कहा कि फिलहाल परीक्षा 23 और 24 जुलाई को करवाया जाना प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां भी बोर्ड की ओर से की जा रही हैं। इसमें यदि कोई बदलाव होगा तो बोर्ड की ओर से उचित माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।