LIC के IPO में आज से निवेश का मौका, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

0
449

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम का देश का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) आज से निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। खुदरा निवेशक आज से इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ खुलने से ठीक पहले एलआईसी ने मंगलवार को अपने पॉलिसीधारकों (Policyholders) को एसएमएस एवं अन्य माध्यमों से शेयर बिक्री के बारे में जानकारी दी। एलआईसी के पॉलिसीधारक इस आईपीओ में छूट के लिए पात्र हैं।

इस आईपीओ में मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं। आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। आइए इस आईपीओ से जुड़ी दस महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।

देश के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश संबंधी जानकारी

  • निवेशकों के लिए 6 दिन खुला रहेगा एलआईसी का आईपीओ। आप 4 मई से लेकर 9 मई के बीच इसमें पैसा लगा सकते हैं।
  • इस आईपीओ में प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपए है। निवेशक 15 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस तरह न्यूनतम 13,530 रुपये निवेश करने होंगे।
  • भारत सरकार एलआईसी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर इस आईपीओ के जरिए करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
  • इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
  • आईपीओ में बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।
  • एलआईसी आईपीओ का 10 फीसद हिस्सा कंपनी के मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित है।
  • आईपीओ में एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर आरक्षित रखे गए हैं। वहीं, आईपीओ में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
  • शेयर 16 मई को डीमैट खातों में क्रेडिट होंगे। वहीं, कंपनी 17 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकती है।
  • यह आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेटीएम का आईपीओ है।
  • एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे।