देश का सबसे बड़ा LIC का IPO कल होगा लॉन्च, अधिकतम 14 लॉट की अनुमति

0
353

नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कंपनी का आईपीओ (IPO) 4 मई को लॉन्च होगा । भारत सरकार (जीओआई) ने एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट और एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट की घोषणा की गई है। पब्लिक इश्यू 9 मई तक बोली के लिए खुला रहेगा।

नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कंपनी का आईपीओ (IPO) 4 मई को लॉन्च होगा । भारत सरकार (जीओआई) ने एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट और एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट की घोषणा की गई है। पब्लिक इश्यू 9 मई तक बोली के लिए खुला रहेगा।

एलआईसी आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार ने फरवरी में एलआईसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए गए थे। सरकार के मुताबिक, यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा और इससे लंबी अवधि में निवेशकों को फायदा होगा।

एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स: एंकर इनवेस्टर्स के लिए एलआईसी का मेगा आईपीओ 2 मई को ही ओपन हुआ था। एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से सोमवार को तगड़ी प्रतिक्रिया मिली। एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला।

आईपीओ से संबंधित जरूरी जानकारी

  • एलआईसी आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 85 रुपये है, जो कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम 69 रुपये से 16 रुपये अधिक है।
  • सार्वजनिक निर्गम 4 मई को खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।
  • भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ मूल्य बैंड 902 से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
  • सरकार इस इश्यू से ​​21,008.48 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है।
    एक लॉट में 15 शेयर होंगे
    एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता है जबकि अधिकतम 14 लॉट की अनुमति दी गई है।
  • एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट और मैक्सिमम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम एक निवेशक को 14,235 रुपये लगाने होंगे, वहीं, अधिकतम 1,99,290 रुपये लगा सकते हैं।
  • एलआईसी के शेयरों का अलाॅटमेंट की तारीख 12 मई 2022 है।
  • LIC IPO listing: एलआईसी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे और शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 17 मई 2022 है।