सेंसेक्स 207 अंक उछलकर 57,728 पर और निफ्टी 17,300 के पार

0
235

मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 207.73 अंक की बढ़त के साथ 57,728.79 पर जबकि निफ्टी 64.65 अंक बढ़कर 17,309.70 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में सनफार्मा, टाटा स्टील, महिंद्रा और डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा बढ़त है।

सेंसेक्स 296 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,817 पर खुला जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 17,329 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और IT शेयर्स में है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1436 शेयरों में तेजी आई है, 463 शेयरों में गिरावट आई है और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और यूपीएल प्रमुख लाभ में थे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब्स और एचयूएल गिरावट के साथ खुले।

सेंसेक्स कल 702 अंक उछलकर बंद हुआ था
गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 702 अंक या 1.23 फीसदी उछलकर 57,521 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 207 अंक या 1.21 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,245 के स्तर पर कारोबार खत्म किया था।