REET Level-1 की जिला आवंटन लिस्ट जारी, शिक्षा मंत्री कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
280

जयपुर। रीट लेवल-वन में चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची बुधवार देर रात जारी कर दी गई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत चयनित अभ्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा ज़िले आवंटित कर दिए गए है। इनके नाम नियुक्ति व पदस्थापन हेतु शीघ्र ही ज़िला परिषदों को भेजे जाएंगे। ज़िला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।

इससे पहले रीट लेवल-1 में चयनित अभ्यर्थियों को 15500 टीचर पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने फाइनल कट ऑफ जारी की थी। इसके मुताबिक नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष व महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिल जाएगी। ओबीसी महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति मिलेगी। एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ रहा है।