अडानी ग्रुप के शेयर दो साल में 3000% चढ़े, निवेशकों को किया मालामाल

0
446

नई दिल्ली। पिछले 25 महीनों में अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई की है। ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसकी बदौलत अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी काफी उछाल आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 48 अरब डॉलर से अधिक इजाफा हुआ है जो किसी अन्य रईस की तुलना में ज्यादा है। अडानी ग्रुप के शेयरों के पिछले 25 महीनों के प्रदर्शन देखिये –

अडानी टोटल गैस: अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) पिछले 25 महीने में निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। 24 मार्च, 2020 को इसके शेयर की कीमत 81.9 रुपये थी जो 27 अप्रैल, 2022 को 3,045 फीसदी तेजी के साथ 2,575 रुपये पहुंच गया। यानी इस दौरान यह 10 हजार रुपये के निवेश को 3.15 लाख रुपये बना चुका है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और डोमेस्टिक सेक्टर्स के लिए पीएनजी (PNG) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए सीएनजी (CNG) सप्लाई करने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार कर रहा है।

अडानी ट्रांसमिशन: अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी है जिसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। यह देश की सबसे बड़ी निजी पावर ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है। इसकी पावर ट्रांसमिशन लेंथ 18,500 Ckm से अधिक है जबकि ट्रांसमिशन कैपेसिटी 38,600 MVA है। पिछले 25 महीनों में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 1425 फीसदी से अधिक तेजी आई है। अगर आपने 24 मार्च 2020 को इसमें 10 हजार रुपये निवेश किए होते तो आज आपकी झोली में 1.53 लाख रुपये होते।

अडानी एंटरप्राइजेज: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। पिछले 25 महीनों में इस कंपनी के शेयरों में 1,770 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इसका गठन 1988 में हुआ था और पहले इसे अडानी एक्सपोर्ट्स (Adani Exports) के नाम से जाना जाता था। यह कमोडिटी ट्रेडिंग का बिजनस करती थी। कंपनी के शेयर की कीमत 25 महीने पहले 129.35 रुपये थी जो अब 2,420 रुपये पहुंच चुकी है। यानी इस दौरान यह 10,000 रुपये के निवेश को 1.87 लाख रुपये बना चुका है।

अडानी ग्रीन एनर्जी: अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में कोरोना काल में करीब 2000 फीसदी तेजी आई है। हाल ही में इसने देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई थी और अब यह सातवें नंबर पर आ चुकी है। 24 मार्च, 2020 को इसकी कीमत 141.25 रुपये थी जो बुधवार को 2,957.8 रुपये पहुंच गई। इस दौरान यह 10,000 रुपये के निवेश को 2.1 लाख रुपये बना चुका है। अहमदाबाद की इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 25 गीगावाट की क्षमता हासिल करना है। इसमें विंड पावर, सोलर पावर और हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। कंपनी Kamuthi Solar Power Project का संचालन करती है जो दुनिया के सबसे फोटोवॉल्टिक प्लांट्स में से एक है।

अडानी पावर: अडानी पावर (Adani Power) का मुख्यालय भी अहमदाबाद में है। इस कंपनी ने पिछले 25 महीने में 970 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 10,000 रुपये को 1.07 लाख रुपये बना चुका है। अडानी पावर की पावर जेनरेशन कैपेसिटी 12,450 मेगावाट है। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट्स और गुजरात में 40 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट शामिल है। हाल में इस कंपनी ने देश की टॉप 50 मूल्यवान कंपनियों में जगह बनाई थी।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) देश की सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट्स ऑपरेटर है। देश के कार्गो मूवमेंट में इसकी करीब एक चौथाई हिस्सेदारी है। कंपनी का शेयर पिछले दो साल में करीब 300 फीसदी चढ़ है। इस दौरान यह 10,000 रुपये को 39,800 रुपये बना चुका है। देश के सात राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 13 घरेलू बंदरगाहों का परिचालन इसके पास है।

अडानी विल्मर: अडानी विल्मर (Adani Wilmar) इसी साल फरवरी में शियर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 230 रुपये था और यह अब तक 270 फीसदी रिटर्न दे चुकी है। यह अब तक 10,000 रुपये के निवेश को 36,650 रुपये बना चुकी है। इसका गठन 1999 में किया गया था। यह अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप (Wilmar Group) का जॉइंट वेंचर है। यह फॉर्च्यून ब्रांड से खाने का तेल और दूसरी चीजें बनाती है। हाल में खाद्य तेल की कीमतों में भारी तेजी से कंपनी के शेयरों में भी तेजी आई है।