नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 10 मई को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
200

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इंडिया नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को 10 मई को भारत में लॉन्च करेगी । सी-क्लास, जिसे प्यार से ‘बेबी एस’ कहा जाता है, 3 वेरिएंट्स – सी 200, सी200डी और टॉप-एंड सी300डी में उपलब्ध होगी। सी-क्लास को पहली बार 2001 में भारत में लॉन्च किया गया था और आज भारतीय सड़कों पर 37,000 से अधिक सी-क्लास मौजूद हैं।

50 हजार में बुकिंग में प्री बुकिंग: कंपनी 13-30 अप्रैल के बीच मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों के लिए नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। अन्य लोगों के लिए बुकिंग 1 मई 2022 से शुरू होगी। कार का बुकिंग अमाउंट 50,000 है। नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास अपने फ्रैंचाइजी पार्टनर नेटवर्क और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर डिजिटल रूप से भी उपलब्ध होगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने इससे पहले इस गाड़ी की बुकिंग शुरू करने के ऐलान के साथ कहा था कि हमारे लिए आने वाली एक बड़ी कार नई सी-क्लास है, जिसे हम 10 मई को लॉन्च करेंगे और बहुत सारे ग्राहक वास्तव में इस नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।