दिल्ली में होगा सबसे बड़ा वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन, कोटा से जुटेंगे 1000 वैश्य बंधु

0
492

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को कोटा जिलाध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे 18 घटकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, जिला महामंत्री जगदीश अग्रवाल (चूना वाला), कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, प्रकाश चंद गुप्ता, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, रितेश चित्तौड़ा, संजय गोयल, सीए मिलिंद विजय, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, मुकेश जैन, नितेश खंडेलवाल व अरविंद गुप्ता पोरवाल सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि समाज की एकजुटता के लिए 5 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के अधिकाधिक वैश्य बंधु, महिलाये, युवा व युवती जुटेंगी। कोटा के हर वैश्य घटक के पदाधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। इसमें कोटा से लगभग एक हजार से अधिक वैश्य शिरकत करेंगे।

इसके लिए प्रदेश युवाध्यक्ष मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी को कोर कमेटी में लिया गया है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये डॉ. राजवंशी ने कहा कि पुख्ता व्यवस्था के लिए शीघ्र सहसंयोजक नियुक्त किए जायेंगे, जो जिलाध्यक्ष के साथ यात्रा व्यवस्था और दिल्ली की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ये रहे घटकों के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद
अग्रवाल समाज से राजेंद्र गुप्ता,लवी गोयल, लकी, हेमलता अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल,सुनील निमोदिया, खंडेलवाल समाज से नितिन मेहता, विशाल खण्डेलवाल, उमेश खण्डेलवाल, विजय खंडेलवाल, पोरवाल समाज से विनोद पोरवाल, माणकचंद गुप्ता, सुरेश जैन, प्रदीप गुप्ता, विजयवर्गीय समाज से सुमित विजय, मनीष विजय, सीताराम विजय, अमित विजयवर्गीय, माहेश्वरी समाज से मनीष माहेश्वरी, विजय तोषनीवाल, जैन समाज से अनिकेत जैन, चित्तौड़ा समाज से जयेश चित्तौड़ा, मनीष चित्तौड़ा , मेड़तवाल समाज से सत्यप्रकाश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता , नयन गांधी, महावर वैश्य से सतपाल गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, माहौर वैश्य से अनुपम गुप्ता, माथुर वैश्य से वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पोकरा समाज से मधुसूदन गुप्ता।