नई दिल्ली। Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। ये धांसू स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे से लैस है साथ ही इसमें एक पावरफुल प्रोसेसर लगाया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें वेपर कूलिंग चैंबर लगाया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स:सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले ऑफर किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। अगर बात करें प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC ऑफर किया है जो गेमिंग के शौकीनों को एक तगड़ा सुपरफास्ट और सुपरस्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ समर्थित है। अगर बाबात करें कैमरे की तो स्मार्टफोन में आपको रियर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। फोन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट शूटर के साथ आएगा।
कैमरा : Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर F1.8 होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया दिया है।। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल लेंस दिया है।
प्रोसेसर: Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन बायोमैट्रिक साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ दिया गया है।। फोन को 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया है।। फोन का वजन 176 ग्राम और साइज 77.0 x 164.7 x 7.4mm है।