आयुष्मान भारत ऐप को Patym के साथ जोड़ा, जानिए क्या होगा फायदा

0
445

नई दिल्ली। Paytm ने सरकारी योजना आयुष्मान भारत के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत आयुष्मान भारत ऐप को Patym के साथ जोड़ा गया है। इस ऐप के जरिए Paytm यूजर्स पेटीएम ऐप पर नेशनल हेल्‍थ अथॉरिटी के एबीएचए नंबर (आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट) या हेल्‍थ आईडी बना सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए अपने डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड्स तक आसानी से पहुच सकेंगे। पेटीएम ऐप पर एक हेल्‍थ स्‍टोरफ्रंट पेश किया जाएगा। जिसके यूजर्स टेलीकंसल्‍टेशंस बुक कर सकते हैं, दवा की दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं, लैब टेस्‍ट बुक कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा: एक ट्वीट में एनएचए ने कहा है, “आप अपने पेटीएम ऐप से अपना एबीएचए नंबर बना सकते हैं। अपना @Paytm ऐप खोलें और #ABHA को सर्च करें।”
एनएचए के साथ साझेदारी करने से, पेटीएम सबसे बड़ा कंज्‍यूमर प्‍लेटफॉर्म बन गया है, जो एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों यूजर्स को एबीएचए नंबर बनाने की सुविधा दे रहा है।
भारत सरकार का एबीएचए भारतीयों का डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड बनाने में जरूरी है। इसके जरिए वे अपने हेल्‍थ डेटा तक पहुंच सकते हैं।

क्या होगा फायदा

  • आप अपने पेटीएम ऐप से अपना एबीएचए नंबर बना सकते हैं। अपना @Paytm ऐप खोलें और #ABHA को सर्च करें।”
  • एनएचए के साथ साझेदारी करने से, पेटीएम सबसे बड़ा कंज्‍यूमर प्‍लेटफॉर्म बन गया है, जो एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों यूजर्स को एबीएचए नंबर बनाने की सुविधा दे रहा है।
  • भारत सरकार का एबीएचए भारतीयों का डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड बनाने में जरूरी है। इसके जरिए वे अपने हेल्‍थ डेटा तक पहुंच सकते हैं।
  • एबीएचए नंबर से यूजर्स अपने पर्सनल हेल्‍थ रिकॉर्ड्स (पीएचआर) तक पहुंचकर उन्‍हें लिंक कर सकते हैं और स्‍वास्‍थ्‍य का एक लंबवत इतिहास बना सकते हैं।

प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा
पेटीएम अपने वैक्‍सीन फाइंडर से सभी के लिये बूस्‍टर डोज के रजिस्‍ट्रेशन में सरकारी विनियमों के अनुसार सहायता भी कर रही है। टीका लगवा चुके लोग इसके जरिए कुछ ही सेकंड्स में ऐप से टीका लगवाने के प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यूजर्स ऐप पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए टीका लगवाने के प्रमाणपत्र भी ले सकते हैं, यदि उन्‍हें देश के बाहर जाना हो। टीका-सम्‍बंधी प्रमाणपत्रों के अलावा पेटीएम अपने ऐप के माध्‍यम से कई स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है, जैसे डॉक्‍टर के साथ ऑनलाइन परामर्श, लैब टेस्‍ट और स्‍वास्‍थ्‍य तथा कोविड-सम्‍बंधी बीमा खरीदना।