मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणामों की घोषणा करने वाला है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 220 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी लेते हुए 59255 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 77 अंक या 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 17716 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1677 शेयरों में तेजी आई, 297 शेयरों में गिरावट आई और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
लूजर और गेनर
अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, विप्रो, एचयूएल, मारुति, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स रहे। जिन्होंने सेंसेक्स की तेजी में मदद की। जबकि निफ्टी की तेजी में कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के स्टॉक्स ने बढ़त बनाई। दूसरी ओर, एमएंडएम, टेक एम, टीसीएस, एचडीएफसी ट्विन्स, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर गिरावट के साथ खुले
गिरावट के साथ बंद हुआ था कल बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,035 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंक फिसलकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ था।