रईसों की लिस्ट में गौतम अडानी की छलांग, दो दिन में कमाए 60 हजार करोड़

0
208

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत में पिछले दो दिन में आठ अरब डॉलर यानी करीब 60 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी बदौलत वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं। पहले उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ा था और अब वह अमेरिका के लैरी एलिसन (Larry Ellison) से भी आगे निकल गए हैं।

अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही। इससे अडानी की नेटवर्थ में में 3.26 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले सोमवार को भी उनकी नेटवर्थ में 4.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire’s Index) के मुताबिक अडानी 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 31.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है।

इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 100 अरब क्लब से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 1.42 अरब डॉलर की कमी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 98.5 अरब डॉलर रह गई है। इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 8.55 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में अब 9.5 अरब डॉलर का अंतर हो चुका है।

टॉप 10 में कौन-कौन
अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर और वॉरेन बफे (Warren Buffett) 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे स्थान पर हैं। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 120 अरब डॉलर के साथ सातवें और अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 108 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं। लैरी एलिसन 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ दसवें स्थान पर फिसल गए हैं।