पेट्रोल और डीजल के दाम बेलगाम, 16 दिन में 10 रुपये महंगा हो गया तेल

0
163

नई दिल्ली/ कोटा। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बेलगाम हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद 16 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 122.93 रुपये प्रति लीटर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। बीतो दो सप्ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है। झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 107.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पेट्रोल-डीजल आज के रेट

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर122.93105.34
मुंबई120.51104.77
भोपाल118.14101.16
जयपुर118.03100.92
रांची108.71102.02
पटना116.23101.06
चेन्नई110.85100.94
बेंगलुरु111.0994.79
कोलकाता115.1299.83
दिल्ली105.4196.67

चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।