अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर

0
146

मुंबई। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रीन, अडानी गैस और अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंच गए।

अडानी इंटरप्राइजेज आज 2123.45 रुपये के स्तर को छूकर 52 हफ्ते के उच्च शिखर पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में अडानी इंट ने 8.6 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 28.93 फीसद का मुनाफा कमवाया है। जबकि, पिछले एक साल में यह 82.93% और तीन साल में 1317 फीसद उछला है।

वहीं अगर अडानी ग्रीन की बात करें तो यह स्टॉक सुबह 9:45 बजे 1.37 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। आज यह 2169 रुपये पर पहुंचकर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो 874.80 रुपये है।

एक हफ्ते में यह 11.23 फीसद, एक महीने में 12.9 फीसद और 3 महीने में यह 52.85 फीसद उछल चुका है। अगर पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो अडानी ग्रीन का शेयर 83.76 फीसद उछला है। वहीं 3 साल में इसने 5737 फीसद की उड़ान भरी है।

एक महीने में 33.2 फीसद उछला अडानी गैस
अडानी गैस (Adani Total Gas) ने भी आज 52 हफ्ते के उच्च शिखर पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन का शेयर भाव आज 2414.24 रुपये पर पहुंच गया जो 52 हफ्ते का उच्च है। इस अवधि में इसका लो 774.95 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रीन 10.26 और एक महीने में 33.2 फीसद उछला है। अडानी ग्रीन में एक साल पहले निवेश करने वालों का पैसा अब दोगुने से अधिक हो गया है। इस अवधि में इसने 106 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में यह स्टॉक 1748 फीसद उछला है।