सेंसेक्स 231 अंक सुधर कर 57,593 पर बंद, ऑटो और बैंक के शेयर्स टॉप गेनर्स

0
186

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 231 अंक की बढ़त के साथ 57,593 पर बंद हुआ। वहीं NSE का निफ्टी भी 69 अंको की बढ़त के साथ 17,222 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में HDFC, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डी में गिरावट रही। जबकि रिलायंस, मारुति, भारतीय एयरटेल, एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे।

FMCG और बैंक इंडेक्स में बढ़त: निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से IT और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही। वहीं FMCG (0.30%) और बैंक (0.60) में बढ़त रही। सबसे ज्यादा बढ़त मीडिया इंडेक्स में रही। ये 1.10% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। PSU बैंक और रियलटी हरे निशान पर हैं। ऑटो करीब 0.58% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा।

PVR और आईनॉक्स लीजर शेयर में तेजी: मल्टीप्लेक्स प्लेयर्स PVR और आईनॉक्स लीजर के शेयर की कीमतों में शुरुआती कारोबार में क्रमशः 5 और 16% की बढ़त हुई। ऐसा मर्जर डील के एलान करने के एक दिन बाद हुआ। आईनॉक्स लीजर ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर 563.60 रुपए और PVR ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर 2,010 रुपए को छुआ। टॉप मल्टीप्लेक्स प्लेयर्स PVR और PVR ने मार्जर डील का एलान किया था, कल उनके बोर्ड ने PVR और आईनॉक्स, स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट वॉचडॉग और दूसरे शेयरधारकों के सभी स्टॉक को मंजूरी दे दी है।