बिटकॉइन इस साल के रेकॉर्ड स्तर पर, 47 हजार डॉलर पर पहुंची

0
289

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस साल इसकी कीमत पहली बार 47,000 डॉलर पर पहुंची है जो इसका तीन महीने का उच्चतम स्तर है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन पौने तीन बजे 4.22 फीसदी की तेजी के साथ 46,902 डॉलर यानी 35,86,000 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

इसके साथ ही बिटकॉइन का मार्केट कैप 900 अरब डॉलर के पहुंच गया और कुल क्रिप्टो मार्केटकैप में इसकी हिस्सेदारी 42 फीसदी पहुंच गई। बिटकॉइन की कीमत पिछले साल नवंबर में 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई है। एक वक्त तो यह 30,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी लेकिन हाल के दिनों में इसमें तेजी आई है।

11 रुपये के पार पहुंची डॉगकॉइन की कीमत
बिटकॉइन के साथ-साथ अधिकांश क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में आज तेजी दिख रही है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) भी 4.53 फीसदी तेजी के साथ 3323 डॉलर यानी 253797 रुपये पर ट्रेड कर रही है। इस बीच मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत 4.29 फीसदी की उछाल के साथ 11.4221 रुपये पहुंच गई। इस बीच मीम क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनू (Shiba Inu) की कीमत में 5.78 फीसदी उछाल आई है।