नई दिल्ली। Samsung Galaxy M33 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Samsung Galaxy M33 5जी के लॉन्च से पहले, Amazon पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है। इसके अनुसार, 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 6000mAh की बैटरी भी दी गई है। Samsung ने अभी तक भारत में Galaxy M33 5G के लिए लॉन्च की तारीख समेत अन्य डिटेल्स आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की हैं।
Amazon पर Samsung Galaxy M33 5G के लिए माइक्रोसाइट में एक टीजर वीडियो है जिसमें Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन का जिक्र है। लेकिन इसमें ये नहीं बताया है कि कौन-सा फोन लॉन्च किया जाएगा। इस माइक्रोसाइट पर एक छोटा-सा टीजर वीडियो भी शामिल है जिसमें Samsung हैंडसेट को ब्लू और ग्रीन कलर में दिखाया गया है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी दिखाया गया है।
संभावित फीचर्स:
Samsung Galaxy M33 5G Android 12 आधारित OneUI 4.1 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच TFT Infinity-V फुल-HD+ डिसप्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2408 है। यह फोन ऑक्टा-कोर SoC से लैस होगा। इसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। Samsung Galaxy M33 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Samsung Knox सिक्योरिटी दी गई है। यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन में f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं, दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के थे। ये दोनों सेंसर मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं। इनके अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।