RPSC RAS Mains 20 और 21 मार्च को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

0
233

अजमेर। RPSC RAS Mains Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एंव अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 20 और 21 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (RPSC RAS Mains Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान अधीनस्थ सेवा और राजस्थान राज्य सेवा कंबाइंड मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 20 और 21 मार्च 2022 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर परीक्षा तारीख, समय और एग्जाम सेंटर समेत जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें RPSC RAS Mains 2021 Admit Card

  • आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Admit Card for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (Mainss) – 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुल जाएगा, यहां ‘Get Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मेन एग्जाम सिलेक्ट करें और अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आरपीएससी मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।

पहले फरवरी में होनी थी परीक्षा
इससे पहले आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 25 फरवरी और 26 फरवरी 2022 को किया जाना था। जिसे बाद में सिलेबस में बदलाव और परीक्षा तैयारी के लिए कम समय की शिकायत पर स्थगित कर दिया गया था।

20 हजार से ज्यादा उम्मीदवार देंगे मुख्य परीक्षा
बता दें कि आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी और परिणाम 19 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था। जिसमें कुल 20102 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य परीक्षा पास करने वाले साक्षात्कार के दौर के लिए उपस्थित होंगे। उम्मीदवारों को कोरोना वायरस (COVID 19) से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना होगा। जिसमें फेस मास्क, पर्सनल हैंड सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि शामिल हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-