राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक के यहां मिली आय से अधिक की संपत्ति

0
206

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी में 6.50 करोड रूपये मूल्य की आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का पर्दाफाश किया है।

ब्यूरों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ब्यूरो के दलों ने जयपुर जिले के किशनगढ़ में कार्यरत वित्त निगम के प्रबंधक आरोपी कैलाश चंद बुनकर के तीन ठिकानों से उनकी आय से 758 प्रतिशत अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा किया है। बुनकर ने लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी आय से ज्ञात स्रोत से अधिक अर्जित की।

बयान के अनुसार आरोपी ने गैर कानूनी आय को राज्य के विभिन्न भागों में आवासीय, व्यवसायिक और उद्योगों के साथ-साथ कृषि भूमि में निवेश कर रखा था। ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रबंधक के यहां से 70 आवासीय/व्यवसायिक/औद्योगिक/फैक्ट्री/व्यवसायिक धर्मकांटे का संचालन/ भूखंडों के दस्तावेज, लगभग 15 बैंक खातों, 64 लाख रुपये की 30 एफडीआर, एलआईसी पॉलिसी आदि के दस्तावेज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के जयपुर के मुरलीपुरा में पत्नी के नाम से संचालित ज्वेलरी शोरूम से 670 ग्राम सोना, 6.5 किलो चांदी पांच लाख से अधिक की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और 12 लाख से अधिक के कीमती महिला वस्त्र परिधान बरामद किये गए हैं।उन्होंने बताया कि आरोपी के दो बैंक लॉकर की तलाशी जारी है।