BJP foundation day: भाजपा कोटा शहर आज मनायेगी पार्टी का स्थापना दिवस

0
5

भाजपा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मातृशक्ति का किया अभिनंदन

कोटा। BJP foundation day: भाजपा कोटा शहर द्वारा भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर 6 अप्रेल को प्रातः 10 बजे टिपटा स्थित पं दीनदयाल पार्क में दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा के झण्डे लगायेगे।

6 अप्रेल भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला टीम में महेश विजय, महेश आहूजा, कुलदीप सिंह तलवार व महावीर नायक को जिम्मेदारी दी गयी है। 14 अप्रेल डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर जिला टीम में राकेश मिश्रा, देवेन्द्र राही, रामलाल टटवाडिया व अनिल मीणा को जिम्मेदारी दी गयी है।

भाजपा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने जी एम ए प्लाजा के सभागार में कोटा शहर की मातृशक्तियों का अभिनंदन किया। राकेश जैन ने बताया की स्टेशन फूल कंवर मैरिज गार्डन में डी.एस.वेलफेयर सोसायटी कोटा द्वारा आयोजित नार एग्जिबिशन में स्टॉल लगाकर अनेक महिलाओं ने स्वंय द्वारा बनाये उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी ।

भाजपा का स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज जी एम ए प्लाजा के सभागार में उन सभी महिलाओं को पार्टी दुपट्टा पहनाकर, प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इससे महिलाओं मे आत्मबल बढा और जीवन मे आगे बढने का संकल्प जागा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोहित चंदेल, वेद प्रकाश शर्मा, रोहित महावर, दिव्या शर्मा,अनु अग्रवाल, प्रीती गोयल, सीमा, नेहा पंवार, सुमन छोटवानी, परीधी गुप्ता, सुहानी, संगीता अग्रवाल, कविता जैन, हेमलता सोनगरा, रिंकू शर्मा, सुरभी चतुर्वेदी, रक्षा नरूका, सुनिता विजय, मिमांशा मलिक सहित बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।