राजस्थान में कोटा समेत सातों संभागों में तीन दिन बारिश का अलर्ट

0
154

जयपुर। राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इसी के चलते प्रदेश के किसी ना किसी जिले में बारिश का योग बन रहा है। इधर जयपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में आगामी तीन दिन तक बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बारिश का असर कोटा समेत सातों संभागों में दिखाई देगा। इसमें आज जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश की संभावना बनीं हुई है। बताया जा रहा है कि यहां इन इलाकों में धूल भरी तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है।

मौसम विभाग (Weather Department) से मिली ताजा जानकारी यह है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जो तमिलनाडु के नागपट्टिनम से 320 किलोमीटर और चेन्नई से करीब 270 किलोमीटर दूर स्थित है।

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने इस डिप्रेशन (Deep Depression) के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर 7 से 9 मार्च के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।