कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में नए और पुराने धनिये में गिरावट रही

0
204

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक बढ़कर 9000 बोरी हो गई। इसमें 1500 बोरी पुराना और 7500 बोरी नया धनिया शामिल है। कमजोर उठाव से पुराना धनिया 50 से 100 रुपये ढीला रहा, जबकि नया धनिया 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार बढ़ी हुई आवक के साथ 200 से 300 रु की मंदी के साथ खुले थे। आज की नीलामी के पूरी होने तक मंदी पर ही बने रहे। ज्यादा मंदी अत्यधिक गीले माल में रही। कम घट वाले व सूखे टाइप के माल में बाजार 100 से 150 रुपये मन्दे रहे। पुराने मालो में बाजार शुरू में बिना किसी तेजी मंदी के समान भावो पर बने हुए रहे, लेकिन बाद में पीछे जाकर 50 से 100 रु मंदे रहे। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 8700 से 9000 रुपये, धनिया ईगल 9100 से 9350 रुपये, धनिया स्कूटर 9450 से 9800 रुपये, धनिया नया गीला बादामी नीचे में 6700 से 7300 रुपये, धनिया गीला एवरेज 7600 से 8100 रुपये, धनिया 6 से 8 kg प्रति बोरी घट वाला 8400 से 9200 रुपये, धनिया 4 से 5 kg घट वाला 9250 से 9800 रुपये, धनिया सूखा 2 से 2.5 घट वाला 9750 से 10800 रुपये, धनिया रंगदार बेस्ट क्वालिटी 11000 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल।