दिल्ली सर्राफा/ सोना एक ही दिन में 1202 और चांदी 2148 रुपये महंगी, जानिए आज के भाव

0
208

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव (Gold-Silver Prices) में जोरदार उछाल दर्ज हुआ। सोने की कीमत (Gold Price Today) 1,202 रुपये उछलकर 51,889 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के दाम में यह मजबूती आई। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की हाजिर कीमतों में भी बुधवार को भारी उछाल देखने को मिला। चांदी की कीमत (Silver Price Today) 2,148 रुपये की बंपर तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का वायदा
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो यहां बुधवार को सोने की कीमतों (Global Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.67 फीसदी या 13 डॉलर की गिरावट के साथ 1930.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.86 फीसद या 16.72 डॉलर की गिरावट के साथ 1928.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी। इस गिरावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड रिटर्न का बढ़ना था।’

चांदी का वायदा
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली। बुधवार शाम चांदी का वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.43 फीसद या 0.37 डॉलर की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.20 फीसद या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।