सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, एक ही दिन में सोना 1656 और चांदी 2350 रुपये महंगी

0
170

नई दिल्‍ली। रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 1,656 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में पीली धातु की कीमत 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये की तेजी के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले सत्र में 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

HDFC सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 109 पैसे गिरकर 75.70 पर बंद हुआ क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। रुपये के गिरने के साथ COMEX पर सोने की कीमतों में बढ़त के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 1,656 रुपये बढ़ी। रूस पर गंभीर प्रतिबंधों के डर से सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़कर 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वायदा कारोबार में मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे गुरुवार को सोना 1,311 रुपये की तेजी के साथ 51,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 1,311 रुपये या 2.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जिसमें 11,933 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.74 प्रतिशत बढ़कर 1,943.7 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

रूस के हमले का असर
जानकारों की मानें तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में यूक्रेन पर हमले का असर गहराने और रूस पर गंभीर प्रतिबंधों की आशंका से सोने की कीमतों में तेजी आई है। COMEX पर हाजिर सोने की कीमतें 1,940 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रही हैं। एमसीएक्स गोल्ड अप्रैल की कीमतें कुछ दिन में 52,500 रुपये को छूने की उम्मीद है।