यूक्रेन पर रूस के हमले से बिटकॉइन की चमक उड़ी, 12 फीसदी की भारी गिरावट

0
182

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई से आज डिजिटल मार्केट की हवा निकल गई। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में गुरुवार को 12 फीसदी तक गिरावट आई। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक 2.50 बजे यह 8.12 फीसदी की गिरावट के साथ 35,592 डॉलर यानी 28,05,056 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

बिटकॉइन की कीमत सुबह 34,500 डॉलर के स्तर पर आ गई थी। बिटकॉइन की कीमत नवंबर की शुरुआत में 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें भारी गिरावट आई है। इससे यह तर्क भी गलत साबित हो रहा है कि भूराजनीतिक तनाव में क्रिप्टोकरेंसीज सुरक्षित दांव है। इस साल सोने ने क्रिप्टोकरेंसीज से कहीं बेहतर रिटर्न दिया है और एक साल के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

डॉगकॉइन में गिरावट
इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर (Ether) में 11 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। यह 11.01 फीसदी की गिरावट के साथ 2412 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। टॉप किप्टो में केवल PAXG में तेजी देखी जा रही है। मीम क्रिप्टो SHIBA INU में 13.82 फीसदी की भारी गिरावट आई है जबकि डॉगकॉइन (Dogecoin) में 14.73 फीसदी गिरावट आई है। इसकी कीमत 8.99 रुपये रह गई है।