दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता, भाव घटकर 50 हजार से नीचे आए

0
265

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू मुद्रा में तेजी के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के चलते सोने की कीमत में यह गिरावट आई है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in Delhi) 126 रुपये घटकर 49,960 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट के साथ रुपये में मजबूती के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 126 रुपये टूट गया।’’

चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों (Silver Price Today) की बात करें, तो इसमें कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। चांदी का हाजिर भाव बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का वायदा भाव
वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Futures Price) में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 अप्रैल 2022 डिलीवरी वाले सोने का भाव 0.55 फीसद या 278 रुपये की गिरावट के साथ 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वायदा भाव
चांदी के वायदा भाव (Silver Futures Price) में भी बुधवार शाम गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चार मार्च 2022 डिलीवरी वाली चांदी 0.58 फीसद या 370 रुपये की गिरावट के साथ 63,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।