दिल्ली बाजार/ आयातित तेलों के भाव मजबूत होने से सरसों तेल-तिलहन में तेजी

0
160

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया। आयातित तेलों के भाव मजबूत होने से सरसों तेल तिलहन के भाव भी मजबूती रही।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की तेजी है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 2.4 प्रतिशत की मजबूती रही। विदेशी बाजारों की इस तेजी का असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर दिखा और सभी तेल तिलहनों के भाव बढ़त के साथ बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर कीर्ति में सोयाबीन का प्लांट डिलिवरी भाव अधिक यानी 7,600 रुपये क्विन्टल था जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से है। प्लांट वालों की मांग है और मंडियों में सोयाबीन की आवक कम है क्योंकि किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने को राजी नहीं हैं। इस वजह से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में तेजी है।

मलेशिया एक्सचेंज की तेजी की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी मजबूती रही। जबकि मजबूती के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल और मूंगफली तेल तिलहन के भाव भी मजबूत बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को आयात पर निर्भरता कम करने के लिए तिलहन उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। आयातित तेलों के दाम महंगे हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि शुल्क की घट- बढ़ करने का रास्ता तेल तिलहन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,825-7,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,375 – 6,470 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,335 – 2,520 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,275-2,320 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,570 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,900-18,400 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,500 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,300 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,100। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,850 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,700 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 13,500 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 7,250-7,300 रुपये। सोयाबीन लूज 7,100-7,125 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल ।