नई दिल्ली। फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनॉल्ट की कार ट्राइबर को देश में काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि अगस्त 2019 में लॉन्च इस कार को अब तक 1 लाख ग्राहकों ने खरीदा है। इस माइलस्टोन को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। आइये जानते हैं इसकी खासियत।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ट्राइबर ने देश भर में रेनो ब्रांड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भारत और फ्रांस में रेनॉल्ट टीमों के बीच एक संयुक्त परियोजना का परिणाम है, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार में नए प्रोडक्सशनों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था।
इंजन: रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड एडिशन की इंजन की बात करें तो, इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। गियरबॉक्स की बात करें तो ये 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है- मैनुअल और ऑटोमैटिक।
सेफ्टी में आगे: Renault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। यानि कि Renault Triber केवल स्पेसियस और किफायती ही नहीं, बल्कि भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। Renault Triber साल 2021 में ग्लोबल NCAP की तरफ से टेस्ट की गई पहली कार है। गौरतलब है कि #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत 2014 से भारतीय निर्मित कारों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट किया जा रहा है।
इस परीक्षण के दौरान इन गाड़ियों को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश किया जाता है और उसके बाद गाड़ी में रखे गए मानव रूपी डमी और कार में क्षति के अनुसार आंकलन किया जाता है। क्रैश टेस्ट के दौरान रेनो ट्राइबर के बेस वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दो एयरबैग्स दिए गए हैं। सुरक्षा पैमाने के लिहाज से अपने सेगमेंट में Renault Triber एक नई मिसाल बनने में कामयाब रही है।