10 जनवरी से 8 वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियां बंद, ऑनलाइन जारी रहेगी

0
253

कोटा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की है। कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम उत्तर व दक्षिण के क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की नियमित शिक्षण व कोचिंग गतिविधियों का संचालन 10 जनवरी (सोमवार) से 17 जनवरी तक के लिए बंद रखने आदेश जारी किए हैं।

ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा। साथ ही जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान के छात्रावास का संचालन कर रहे हैं, वे कोरोना गाइड लाइन की पालना करना सुनिश्चित करेंगे।

कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन गांव के संग एवं शहरों के संग अभियान के तहत प्रस्तावित शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे। जिले में रोज रात 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा।

दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।