बिटकॉइन निवेशकों को 13 लाख का घाटा, जानिए क्या रही लेटेस्ट कीमत

0
207

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने पिछले साल अपने निवेशकों को 69 फीसदी रिटर्न दिया था और इस साल भी इसमें तेजी की उम्मीद है। लेकिन हाल-फिलहाल तो ऐसा नहीं लग रहा है। हाल के दिनों में इसकी कीमत में काफी गिरावट आई है। गिरते-गिरते शुक्रवार को इसकी कीमत 41,500 हजार डॉलर के करीब पहुंच गई जबकि नवंबर में यह 69 हजार डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी।

क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन दोपहर बाद 12.30 बजे 3.39 फीसदी गिरावट के साथ 41,609 डॉलर यानी 33,44,227 रुपये रह गई। नवंबर की शुरुआत में इसकी कीमत 69,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी। इस तरह इसकी कीमत में करीब 17 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपये की कमी आई है। www.fxstreet.com के मुताबिक इस साल इसकी कीमत 34 फीसदी ऊपर जा सकती है।

ईथर भी औंधे मुंह गिरी
दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो Ether की कीमत में भी नौ फीसदी से अधिक गिरावट आई है। इसकी कीमत 9.26 फीसदी गिरावट के साथ 3131 डॉलर यानी करीब 251586 रुपये रह गई है। डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में 5.14 फीसदी और शीबा इनू (Shiba Inu) की कीमत में 4.12 फीसदी गिरावट आई है।