Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत में होगा लॉन्च

0
297

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बताया है कि Galaxy A03 अगले हफ्ते से लगभग 130 डॉलर (लगभग 9691 रुपये) की कीमत पर ख़रीदा जा सकेगा। Galaxy A03 वियतनाम में 10 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट दो ऑप्शन में आएगा जो 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज होगा।

इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः ~$131 (लगभग 9766 रुपये) और ~$153 (लगभग 11406 रुपये) है। Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन काले, गहरे हरे और लाल कलर में दस्तक देगा। Samsung Galaxy A03 पर वियतनाम में एक ऑफर भी चल रहा है जो लोग इस फोन को 15 फरवरी से पहले खरीदेंगे उन्हें इस फोन के साथ ~$9 (लगभग 670 रुपये) की कीमत वाला वाउचर मिलेगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी फिट 2 खरीदते हैं तो ये उन्हें बहुत सस्ती मिल जाएगी, ऑफ़र के बिना, Fit 2 ~$33 (2460 रुपये) से ~$42 (3131 रुपये) तक मिल जाएगी।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गैलेक्सी ए03 में 6.5 इंच का पीएलएस आईपीएस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, और इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। Samsung Galaxy A03 Unisoc T606 चिपसेट और 3 GB / 4 GB RAM द्वारा चलता है। डिवाइस 32GB / 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। हैंडसेट वन यूआई फ्लेवर्ड एंड्रॉइड 11 पर चलता है, और यह 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है।