नई दिल्ली।एविट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) ने शुक्रवार को हाई-स्पीड कैटेगरी में तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स – Evtric Rise (मोटरसाइकिल), Mighty (स्कूटर) और Evtric Ride Pro (स्कूटर) को उतारा है। इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में चल रहे ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में इन इलेक्ट्रिक व्हीलक्स को शोकेस किया गया है।
Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। Evtric Rise बाइक की टॉप स्पीड भी 100 किमी प्रति घंटा है।
इसके अलावा कंपनी ने दो स्कूटर- Mighty और Ride Pro को भी शोकेस किया है। Ride Pro एक हाई-स्पीड ई-स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। यह एक बार फुल चार्जिंग पर 90 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने Mighty स्कूटर भी पेश किया है जो 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचता है, और एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किमी तक चल सकता है।