राजस्थान के पहले बोन बैंक को मिली अनुमति, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी

0
280

कोटा। शहर में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में बनाया गया बोन बैंक अब जल्द शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को राज्य सरकार ने इस के रजिस्ट्रेशन की अनुमति जारी कर दी। गत दिनों जयपुर से आई टीम ने बोन बैंक का निरीक्षण किया था और रिपोर्ट निदेशालय मेडिकल एजुकेशन को सौंपी थी। रिपोर्ट में बोन बैंक शुरू करने की अनुमति की अनुशंसा की गई।

रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने बोन बैंक को परमिशन जारी कर दी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस महीने ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पहले 17-18 दिसम्बर तक इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाने की बात कही जा रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ही शुक्रवार को जारी हुआ है।

प्रदेश का पहला बोन बैंक होगा
मेडिकल कॉलेज में बना ये बोन बैंक प्रदेश का पहला बोन बैंक होगा। कोटा के अलावा देश में एम्स दिल्ली, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई, मेडिकल कॉलेज नागपुर, रमैया मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु, अड्यार कैंसर इंस्टीट्यूट चेन्नई में बोन बैंक संचालित हैं।