कोटा का मल्टीपर्पज स्कूल अब होगा इंग्लिश मीडियम, हिंदी की सिर्फ दो कक्षाएं

0
821

कोटा। राज्य सरकार की ओर से हिन्दी मीडियम स्कूलाें काे इंग्लिश मीडियम बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में धीरे-धीरे उन स्कूलाें में संचालित हिंदी माध्यम की कक्षाओं काे बंद किया जा रहा है।

शहर में आजादी के पहले से वर्ष 1943 से संचालित मल्टीपरपज स्कूल में अगले साल से कक्षा 11 हिंदी मीडियम के साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन नहीं मिलेगा। यहां हर साल हिंदी मीडियम की एक-एक कक्षा काे बंद किया जा रहा है। दूसरी ओर इंग्लिश मीडियम स्कूल की एक कक्षा में बढ़ाेतरी हाे रही है।

मल्टीपरपज स्कूल में हिंदी मीडियम की इस साल दाे कक्षाएं चल रही हैं। कक्षा 11 और 12 में साइंस, काॅमर्स और ऑर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ाई हो रही है। वर्ष 2018-19 में कक्षा 11 और 12 में हिंदी मिडियम के 420 स्टूडेंट्स थे जाे घटकर वर्ष 2021-22 में 189 रह गए हैं। नए सेशन में कक्षा 10 पास स्टूडेंट्स के लिए तीन सब्जेक्ट बंद हाे जाएंगे। वहीं शहर के महात्मा गांधी रामपुरा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए तीनाें स्ट्रीम संचालित हैं।

हर साल एक हिन्दी मीडियम की कक्षा बंद होगी
मल्टीपरपज स्कूल में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से हिन्दी मीडियम की एक-एक कक्षाओं काे हर साल बंद किया जा रहा है। शहर के 53 स्कूल में अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई हिंदी मीडियम में हो रही है। 12 स्कूल में साइंस स्ट्रीम है। विभाग की ओर से सूरजपाेल स्कूल काे क्रमाेन्नत करने का प्रपोजल भेजा जाएगा। कोशिश की जाएगी कि यहां स्टूडेंट्स को हिंदी मीडियम में तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई की सुविधा मिल सके।- केके शर्मा, कार्यवाहक डीईओ माध्यमिक मुख्यालय