लेना है आपको भी LIC का IPO तो पहले करें जरूरी यह काम

0
260

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपना पहला आईपीओ लाने के लिए बिलकुल तैयार है। हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसको लेकर कुछ बड़ा एनाउंसमेंट हो सकता है। शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोग काफी लम्बे समय से एलआईसी के आईपीओ आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं तो सबसे पहले ये काम कर लीजिए।

IPO से पहले यह काम कर लें-

  • सबसे पहले www.licindia.in पर जायें और PAN आइकाॅन पर क्लिक करें।
  • अपनी जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, PAN, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और LIC पाॅलिसी क्रमांक भरें।
  • अपनी सभी पाॅलिसियों में अपना PAN विवरण सही करने के लिए निर्देशों का पालन करें।

अगर आपके पास नहीं है Demat अकाउंट तो ऐसे ओपन करें-

  • सबसे पहले आप NSDL या CDSL वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करें।
  • अपना Demat खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज देने होंगे-
  1. एक लेटेस्ट फोटो
  2. PAN कार्ड
  3. पते का प्रमाण
  4. केंसिल किया चेक
  • इसके अतिरिक्त भी आप से कुछ जानकारी मांगी जा सकती है।

LIC की तरफ से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि अगर निवेशकों को इससे सम्बंधित किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो सबसे अपने एजेंट से भी मदद ले सकते हैं।