ओमीक्रोन की दहशत से बिटकॉइन हुआ धड़ाम, $10,000 तक गिरा भाव

0
339

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे और भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर छिड़ी बहस के बीच क्रिप्टो बाजार में शनिवार को भारी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। CoinGecko के मुताबिक बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में शनिवार को भारी गिरावट आई है।

दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टो बिटकॉइन में 17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। एक वक्त बिटकॉइन 42,000 डॉलर के निचले स्तर तक आ गया था। रुपये के हिसाब से क्रिप्टो करेंसी का भाव 31.70 लाख रुपये प्रति बिटक्वाइन के स्तर तक आ गया।

शुरुआत में ही करीब $10,000 की कमजोरी दिखाने के बाद बिटकॉइन के भाव में रिकवरी दर्ज की गई है और यह $47700 के लेवल पर आ गया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी इथेरियम के भाव में भी 15 फ़ीसदी की कमजोरी देखी गई और यह $3900 के लेवल पर आ गया। कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद दुनिया भर के बाजारों में मची उथल-पुथल की वजह से क्रिप्टो बाजार में हाहाकार मचा है।

बिटकॉइन में लगातार कमजोरी
10 नवंबर को 69, 000 डॉलर स्तर को टच करने के बाद से बिटक्वाइन में लगातार गिरावट आई है। अब तक लगभग 21,000 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। इसके अलावा, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो इथर शनिवार को 15.9 फीसदी गिरकर 3,848.23 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट का कहना है कि शेयरऔर बिटकॉइन जैसे जोखिम भरी संपत्ति में अब कमजोरी देखी जा सकती है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में वृद्धि की जा सकती है। क्रिप्टो करेंसी बाजार में मचे हाहाकार के बीच का कार्डेनो, सोलाना पॉलीगॉन और शीबा इनु में भी 13 से 20 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई।