Airtel के रिचार्ज प्लान 501 रुपये तक हुए महंगे, जानें नई टेरिफ

0
469

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स को 501 रुपये तक महंगा कर दिया है। टैरिफ हाइक के बाद अब कंपनी के बेस प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़कर 99 रुपये हो गई है। महंगे किए गए प्लान्स में टैरिफ्ड वॉइस प्लान और अनलिमिटेड वॉइस बंडल्ड प्लान के अलावा डेटा टॉप-अप पैक भी शामिल हैं। बढ़ी हुई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी

एयरटेल के प्लान्स के महंगे होने के बाद माना जा रहा है कि जियो और वोडा भी अपने प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं, एयरटेल के कौन से प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको कितने रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंंगे।

99 रुपये का हुआ 79 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह प्लान 99 रुपये का हो गया है। प्लान में कंपनी 99 मिनट के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी दे रही है। प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए 1 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लेती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान भी अब महंगा हो गया है। प्लान की कीमत अब 149 रुपये नहीं, बल्की 179 रुपये हो गई है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड ट्रू कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा।

219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का
यह कंपनी के पॉप्युलर प्लान्स में से एक है। इसकी कीमत प्राइस हाइक के बाद 219 रुपये से बढ़कर 265 रुपये हो गई है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस और 1जीबी डेटा ऑफर करती है।

249 रुपये वाले प्लान के लिए देने होंगे 299 रुपये
कंपनी का यह पॉप्युलर प्लान 50 रुपये महंगा हो गया है। इस प्लान के लिए अब आपको 249 रुपये की बजाय 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

379 रुपये वाला प्लान हुआ 455 रुपये का
कंपनी के इस प्लान के लिए आपको 379 रुपये की बजाय अब 455 रुपये खर्च करने होंगे। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस के साथ टोटल 6जीबी डेटा दिया जा रहा है।

719 रुपये का हुआ 598 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में 121 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्राइस हाइक के बाद इस प्लान के लिए आपको अब 598 रुपये की बजाय 719 रुपये देने होंगे। इस प्लान में कंपनी 1.5जीबी डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं।

1498 रुपये वाला प्लान अब 1799 रुपये का
इस प्लान कीमत को कंपनी ने 1498 रुपये से बढ़ाकर 1799 रुपये कर दिया है।365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको टोटल 24जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर दिन 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है।

2498 रुपये के प्लान की कीमत अब 2999 रुपये
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान 501 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

डेटा टॉप-अप प्लान भी हुए महंगे
कंपनी ने अपने डेटा टॉप-अप प्लान्स को भी महंगा कर दिया है। 3जीबी डेटा ऑफर करने वाला 48 रुपये का प्लान अब आपको 58 रुपये का पड़ेगा। वहीं, 12जीबी डेटा ऑफर करने वाला 98 रुपये वाला प्लान अब 118 रुपये का हो गया है। इसी तरह कंपनी ने अपने 251 रुपये वाला डेटा टॉप प्लान की कीमत को बढ़ाकर 301 रुपये कर दिया है। इस प्लान में कंपनी 50जीबी जेचा ऑफर करती है।

जियो-वोडा भी महंगे कर सकते हैं प्लान
एयरटेल के प्लान महंगे होने के बाद अब माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। प्लान को महंगा करने वाली दूसरी कंपनी वोडाफोन-आइडिया हो सकती है। यह कंपनी पिछले काफी समय से घाटे में चल रही है, ऐसे में कंपनी की कोशिश होगी कि वह प्लान्स को महंगा करके कुछ प्रॉफिट कमा सके। वहीं, जियो की जहां तक बात है, तो इसके बारे में भी माना जा रहा है कि एयरटेल और वोडा के बाद इसके प्लान्स की कीमतों में भी थोड़ी बढ़ोतरी दिखे। फिलहाल, इन कंपनियों की तरफ से प्राइस हाइक को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।