नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बुधवार को इस कीमती धातु की कीमत 402 रुपये की गिरावट के साथ 48,116 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अपने पिछले कारोबार में सोना 48,518 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। बुधवार को सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। चांदी की कीमत भी 528 रुपये की गिरावट के साथ 65,218 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 65,746 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाय तो सोना 1,857 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली तेजी के साथ 25.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, “कोमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती के साथ बुधवार को सीओएमईएक्स पर सोने की कीमत 0.37 प्रतिशत बढ़कर 1,857 डॉलर प्रति औंस हो गई।”
सोना वायदा
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना की कीमत 55 रुपये की तेजी के साथ 49,093 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 55 रुपये यानी कि 0.11 फीसद की तेजी के साथ 49,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान 6,412 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,859 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी वायदा
वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 333 रुपये की तेजी के साथ 66,567 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 333 रुपये या 0.5 फीसद की तेजी के साथ 66,567 रुपये प्रति किलोग्राम पर 8,489 लॉट में रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।