नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। यूरोप में कोविड-19 के मामले के फिर से बढ़ने के कारण मांग को लेकर चिंता बढ़ी है। बाजार में यह आशंका भी है कि अमेरिका पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए क्रूड रिजर्व को रिलीज कर सकता है।
इससे ब्रेंट क्रूड की कीमत 9 सेंट यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 10 सेंट यानी 0.1 फीसदी फिसलकर 80.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। लेकिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में आज लगातार 12वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।