Samsung ने लॉन्च किया एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानिए खासियत

0
198

नई दिल्ली। Samsung ने हाल ही में मार्केट में अपना एक और एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 Core को लॉन्च कर दिया है| हालांकि, कंपनी ने इससे पहले इस फोन के लॉन्च की घोषणा नहीं की थी| फोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।

इसमें बैक पैनल के निचले हिस्से में सैमसंग लोगो के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। Samsung Galaxy A03 Core में 5,000mAh की बैटरी है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है|

कीमत: नए Samsung Galaxy A03 Core को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा या नहीं इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।

स्पेसिफिकेशन: सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर में 6.5-इंच HD + इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर (क्वाड 1.6GHz + क्वाड 1.2GHz) SoC से संचालित है जिसे 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन किस प्रोसेसर पर काम करता है इसके बारें में नहीं बताया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया गया है।

जहां तक कैमरों की बात है, सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर 8 MP ऑटोफोकस लेंस के साथ f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा और इसमें 5 MP का फिक्स्ड फोकस लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर में डुअल-सिम स्लॉट (नैनो + नैनो) है और यह 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

Samsung Galaxy A03 Core में दायें किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। फोन को 164.2×75.9×9.1mm मापने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। कंपनी ने अभी तक Samsung Galaxy A03 Core की पूरी स्पेसिफिकेशन शीट जारी नहीं की है।