देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में, सबसे महंगा राजस्थान

0
293

जयपुर। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है, 82 रुपए प्रति लीटर में। केन्द्र सरकार की ओर से एक्साइज घटाने और कुछ राज्यों में सरकार की ओर से वैट घटाने के बाद देश में कई जगह पेट्रोल -डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन राजस्थान में फिलहाल यहां लोग महंगे पेट्रोल- डीजल की मार झेल रहे हैं।

दरअसल राजस्थान समेत कुछ राज्यों की सरकारों ने अभी तक वैट नहीं घटाया है, लिहाजा इसी वजह से लोगों को यहां पेट्रोल और डीजल के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि देशभर में पेट्रोल- डीजल की कीमतें कम होने के बाद राजस्थान अभी देश का सबसे महंगा पेट्रोल- डीजल वाला राज्य बना हुआ है।

श्रीगंगानगर अब भी 116.34 रुपये लीटर है पेट्रोल
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल प्रति लीटर 116.34 रुपये में बिक रहा है। वहीं राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.10 पैसे और डीजल 95.71 पैसे है। उल्लेखनीय है कि देश में सबसे महंगे पट्रोल राजस्थान में होने के बाद अब लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा है कि सबसे सस्ता पेट्रोल कहां है।

मिली जानकारी के अनुसार यूनियन टेरेटरी स्टेट अंडमान- निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में अभी सबसे सस्ता पेट्रोल – डीजल है। यहां पेट्रोल की ताजा कीमत 82.96 रुपये हैं। ऐसे में सबसे मंहगे पेट्रोल वाले शहर (श्रीगंगानगर) और सस्ते पेट्रोल वाले शहर में की रेट में 33.38 रुपये प्रति लीटर का अंतर है।