राजस्थान विधानसभा के बाल सत्र को संबोधित करेंगे स्पीकर बिरला

0
229

नई दिल्ली । बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के ऑडिटोरियम में विधानसभा बाल सत्र का विशेष आयोजन किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला रविवार सुबह 7:25 बजे हवाई मार्ग से नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 8:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित विधानसभा बाल सत्र में सम्मिलित होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला दोपहर 2 बजे एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से मैरियट होटल में आयोजित बेस्ट एंपलॉयर अवार्ड सेरिमनी में भाग लेंगे। वे दोपहर 3:30 बजे रामबाग पैलेस में शहरी विकास से संबंधित संसदीय समिति को संबोधित करेंगे।