नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में आज भारी उछाल देखी जा रही है। हफ्ते के पहले दिन इसकी कीमत 5 फीसदी से अधिक चढ़कर 66,000 डॉलर के पार पहुंच गई। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन दोपहर बाद 12.30 बजे 5.63 फीसदी की तेजी के साथ 66,007 डॉलर यानी 52,59,804 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
20 अक्टूबर के बाद बिटकॉइन की कीमत पहली बार 66,000 डॉलर के पार पहुंची है। पिछले 7 दिन में इसमें करीब 8 फीसदी तेजी आ चुकी है। 20 अक्टूबर को इसकी कीमत 67,000 डॉलर के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी कम हो गई है। पिछले महीने ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 46 फीसदी थी जो अब 43 फीसदी रह गई है। जानकारों का मानना है कि मार्केट तेजी से ऑल्टकॉइन्स की ओर बढ़ रहा है।
ईथर नए रेकॉर्ड पर
सोलाना (Solana) जैसे टोकन्स ट्रेडर्स के ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। क्रिप्टो टेबल में Tether, Cardano, और Ripple XRP को पछाड़कर सोलाना चौथे नंबर पर पहुंच गई है। पिछले 7 दिन में इसमें 20 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) नए रेकॉर्ड पर पहुंच गई है। अभी यह 3.78 फीसदी तेजी के साथ 4757 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। पिछले 7 दिन में यह 10 फीसदी से अधिक चढ़ चुकी है।