मुंबई। सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा।ऑफर का प्राइस बैंड 1,120 रुपये से 1,180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 12 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 12 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है।
आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में 10 रुपये फेस वैल्यू के 17,569,941 तक इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिसमें क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा 850,000 इक्विटी शेयर्स, सफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड द्वारा 5,569,533 इक्विटी शेयर्स, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड द्वारा 4,846,706 इक्विटी शेयर्स, एमेथिस्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 3,961,737 इक्विटी शेयर्स, एएजेवी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट द्वारा 80,169 इक्विटी शेयर्स, एडेलवीस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड्स द्वारा 1,615,569 इक्विटी शेयर्स और एडेलवीस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड-सीरीज द्वारा 646,227 इक्विटी शेयर्स की बिक्री शामिल है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाना प्रस्तावित है।