राजस्थान में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 123 प्रति लीटर के करीब पहुंची

0
253

नई दिल्ली/कोटा। पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में तेजी का सिलसिला आज सातवें दिन भी जारी रहा। क्रूड ऑयल में तेजी के साथ ही वैट की दर अधिक होने से राजस्थान में पेट्रोल पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 123 प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। डीजल के दाम नहीं बढ़ें हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 122.62 रुपये हो गया, जबकि डीजल 113.13 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। कोटा में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 116.88 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल के दाम 107.85 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 110.04 रुपये पर पहुंच गया। डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली110.0498.42
मुंबई115.85106.62
चेन्नई106.66102.59
कोलकाता110.49101.56
भोपाल118.83107.90
श्रीगंगानगर 122.62 113.13
कोटा116.88 107.85

कच्चे तेल में तेजी
अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों में तेल की मांग बढ़ती जा रही है और यह कोरोना पूर्व स्तर के करीब पहुंच गई है। कच्चा तेल (crude oil) एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) सोमवार को 84.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 84.05 डॉलर पर पहुंच गया। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अगले साल कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।