पीबी फिनटेक लिमिटेड का आईपीओ 1 नवंबर को खुलेगा

0
529

कोटा। पीबी फिनटेक लिमिटेड ने फ्रॉस्‍ट एंड सुल्लिवन के अनुसार प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार की शक्ति का उपयोग करके बीमा और ऋण उत्‍पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म तैयार किया है । कंपनी ने 1 नवंबर को अपना आईपीओ खोलने की योजना बनायी है। दो रुपए के फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर का प्राइस बैंड 940 से 980 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

न्यूनतम 15 इक्विटी शेयर और उसके बाद 15 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। ऑफर में पीबी फिनटेक लिमिटेड के ₹ 2 के फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयर्स शामिल हैं, जिसमें कुल रुपए 37,500 मिलियन तक का फ्रेश इश्‍यू और एसवीएफ पाइथन II लिमिटेड (SVF Python II Limited) द्वारा रुपए 18,750 तक का ऑफर फॉर सेल एवं इस रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस में सूचीबद्ध कुछ लोगों के इक्विटी शेयर्स शामिल हैं।

कंपनी बीमा, ऋण और अन्य वित्तीय उत्पादों तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करती है। इसका उद्देश्य भारतीय परिवारों में मृत्यु, बीमारी और क्षति के वित्तीय प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना है। अपने उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से, पीबी फिनटेक लिमिटेड बीमा एवं ऋण उत्पादों की ऑनलाइन शोध-आधारित खरीद को सक्षम करने और पारदर्शिता बढ़ाने की कोशिश करता है। वे वित्तीय सेवा उद्योग में अपने बीमाकर्ता और ऋण देने वाले भागीदारों को व्यापक डेटा अंतर्दृष्टि और डेटा विश्लेषण क्षमताओं का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अनुकूलित उत्पादों को नया करने और डिजाइन करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

इस ऑफर में पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ लिस्टिंग के बाद सूचीबद्ध होने का प्रस्ताव है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड , मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड , सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।