किसान सस्ते में सोयाबीन बेचने को तैयार नहीं, मंडियों में आवक घटी

0
247

कोटा। देश की मंडियों में सोयाबीन की कुल आवक मगलवार को लगभग 9.45 लाख बोरी तक पहुंच गयी थी, जो की अब घटकर 8.40 लाख बोरी पर आ गयी है। बताया जा रहा है की त्यौहार नजदीक आने से सोयाबीन की आवक घट गयी है। दूसरी और किसान भी सोयाबीन के भाव ऊँचे देख चुके हैं, जिससे वर्तमान भावों पर किसान संतुष्ट नहीं है।

किसानों के बीच खबर फैली है की सोयाबीन के भाव आगे 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक तक जा सकते हैं, जिसे देखते हुए किसान भी अपने माल को रोकने लगे हैं। किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि जब तेल महंगा है तो वे अपने सोयाबीन को सस्ते में क्यों बेचे।

फिलहाल बाजार सटोरियों के हाथ में है, जिससे वायदे में भी सोयाबीन प्लस में चल रहा है। सप्ताह की शुरुवात सोमवार 25 अक्टूबर को सोयाबीन के भाव नागपुर लाइन 4900/5220 रु, धुलिया लाइन 5090/5150 रु, नांदेड लाइन 4950/5060 रु के थे वही आज भाव बढकर नागपुर लाइन 5050/5350 रु, धुलिया लाइन 5290/5350, नांदेड लाइन 5200/5300 रु हो गए हैं।