लिवाली निकलने से रामगंजमंडी में धनिया 150 रुपये उछला

0
254

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 4500 बोरी की रही। धनिया के भाव लिवाली निकलने से 150 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। धनिया की प्रमुख किस्मों एवं अन्य जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6200/6400, धनिया चालू ईगल 6500/6700, बेस्ट ईगल धनिया-6800 /7000, स्कूटर धनिया 7200/7400, धनिया ग्रीन रंगदार-7800/9500 रुपये प्रति क्विंटल। मेथी-6500/6700 कलौजी-18500/19800 ईसबगोल-11000/11800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन-4800/ 5475 सरसो-7400/ 7600 अलसी-7800/8100 रुपये प्रति क्विंटल। चना-4200/4700 उड़द-4000/6500 मसूर-6400/6750 रुपये प्रति क्विंटल। गेहू-1850/1970 मक्का सेफद-1750/1770 मक्का पीली-1600/1640 रुपये प्रति क्विंटल।