नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट आज और कल, एडमिट कार्ड जारी

0
396

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी एज ग्रुप के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को इंटरनेट बेस्ड एग्जाम के रूप में आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NAT 2021 एडमिट कार्ड केवल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये डाक द्वारा उपलब्ध नहीं होंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन के लिए एक खास डॉक्यूमेंट है क्योंकि इसमें समय, आवेदन संख्या / रोल नंबर आदि जैसी महत्वपूर्ण डिटेल्स मेंशन हैं।

कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर, ‘NAT 2021 एडमिट कार्ड’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपका NAT 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

दिक्कत हो तो यहां संपर्क करें: NTA ने कहा है कि वह ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया के संबंध में उम्मीदवारों से व्यक्तिगत रूप से ईमेल के माध्यम से संपर्क करेगा। इसलिए उन्हें अपने ईमेल पर नजर रखनी चाहिए। NAT 2021 एडमिट कार्ड को लेकर जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि, “एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की मुश्किल आने पर या कोई गड़बड़ी मिलने पर, उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क से 011-4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या NTA को nat@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं। किसी भी तकनीकी पूछताछ के लिए उम्मीदवार इन नंबरों 6374436664, 7829207426, 6364426664 या 7829207346 पर कॉल कर सकते हैं।