नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 158 रुपये की मजबूती के साथ 46,678 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) यानी प्रति तोला पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 180 रुपये की तेजी के साथ 64,210 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,030 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सात रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 198 रुपये की तेजी के साथ 63,896 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,698 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।